गांधी के चंपारण सत्याग्रह का साक्षी रहा पूर्वी चंपारण के ऐतिहासिक तेतरिया गांव का जल आॅडिट
शैल मुजफ्फरपुर से 45 किलोमीटर दूर पूर्वी चंपारण जिले यानी मोतिहारी में स्थित ऐतिहासिक तेतरिया गांव। बिहार के अन्य गांवो की तरह ही इस गांव में अलग-अलग जाती-वर्ण के लोग रहते हैं। 22 टोला का गांव तेतरिया,अलग-अलग टोलों की अलग-अलग आबादी। कुल मिलाकर तेतरिया पंचायत की आबादी 21,000 हजार है और लगभग 8000 मतदाता हैं। …