परिवर्तन की पहल पर नाट्यसंस्था रंगश्री द्वारा ग्राम नरेंद्रपुर में हुआ भोजपुरी नाटकों का मंचन
संतोष कुमार सिंह सीवान: इस वर्ष भोजपुरी नाट्य महोत्सव- 2021 दिल्ली में नहीं बल्कि दिल्ली से दूर बिहार के सीवान जिले के नरेंद्रपुर गांव में 20 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित किया गया। दिल्ली की जानी-मानी नाट्य संस्था ‘रंगश्री’ की ओर से सातवें भोजपुरी नाट्य महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं …