आलोक रंजन, युवा पत्रकार
छिटपुट घटनाओं के बीच बिहार में पंचायत चुनाव के सातवें चरण का चुनाव संपन्न हो गया । गांव की सरकार चुनने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला । बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई । बता दें इस चरण में 35 जिलों में 57 प्रंखडों के 854 पंचायतों में वोट डाले गए । जिसमें करीब 59 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । साचवें चरण में आरा के तरारी प्रखंड के 19 पंचायतों के कुल 555 सींटों पर भी सांतवें चरण में वोटिंग हुई । वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे । मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला ।
सीतामढ़ी के मोहनी पंचायत के बूथ संख्या 106 पर फर्जी वोटरों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । उसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया । साथ ही कई लोगों का मोबाइल भी जब्त किया गया। वहीं पुलिस की कार्रवाई से वहां के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है । वैशाली के अनवरपुर पंचायत के बूथ संख्या 275 के पास वर्चस्व की ल़ड़ाई को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई । जिसमें फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई । इलाज के दौरान राइफल के साथ 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया । वहीं इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ । बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग कराई गई । पूरे इलाके में पुलिस कैंप कर रही है ।
सातवें चरण में 35 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान हुा। सातवें चरण में जिला परिषद सदस्य के 121 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1188 पद, मुखिया के 854 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 854 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 11,812 पद एवं ग्राम कचहरी पंच के 11812 पदों के लिए वोटिंग हुई।
अबतक हुए मतदान
चरण कुल मतदान प्रतिशत
प्रथम चरण 66.96
दूसरे चरण 64.31
तीसरे चरण 65.03
चौथे चरण 66.25
पांचवां चरण 67.56
छठा चरण 64 .00
सातवां चरण 65